पाकुड़- गोड्डा पथ को िकया जाम
Advertisement
हादसा . अज्ञात मैजिक चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर
पाकुड़- गोड्डा पथ को िकया जाम जिले में रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. िजस कारण आये िदन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है. लिट्टीपाड़ा : पाकुड़-गोड्डा मुख्य पथ पर बुधवार को लिट्टीपाड़ा थाना के जोरडीहा पंचायत के मुरजोड़ा के समीप अज्ञात मैजिक वाहन द्वारा बाइक चालक […]
जिले में रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. िजस कारण आये िदन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. यातायात नियमों की अनदेखी हो रही है.
लिट्टीपाड़ा : पाकुड़-गोड्डा मुख्य पथ पर बुधवार को लिट्टीपाड़ा थाना के जोरडीहा पंचायत के मुरजोड़ा के समीप अज्ञात मैजिक वाहन द्वारा बाइक चालक को धक्का मार दिये जाने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा घंटों सड़क जाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह जोरडीहा गांव निवासी कालीचरण मड़ैया (35 वर्ष) बाइक (जेएच 16 सी 1917) से सुंदरपहाड़ी की ओर जा रहे थे. इस बीच धरमपुर से एक अज्ञात मैजिक वाहन काफी तेज गति से गोड्डा की ओर जा रहे थे, जो असंतुलित होकर बाइक में ठोकर मार फरार हो गया.
इससे कालीचरण मड़ैया गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं उसका बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं मैजिक वाहन चालक मैजिक लेकर फरार हो गया. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने घायल कालीचरण मड़ैया को इलाज के लिए गोड्डा भेज दिया. वहीं उपरोक्त पथ को जामकर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना के एएसआइ शिव शंकर भगत ने घटना स्थल पर पहुंचकर लगभग दो घंटे के बाद समझाकर जाम को हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement