Advertisement
अंतिम दर्शन के लिए लगा रहा तांता
क्षेत्र में लोकप्रिय व स्वच्छ छवि वाले नेत्री की थी पहचान लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री साईमन मरांडी के पूरा परिवार जहां शोक में है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन की सूचना मिलते ही हिरणपुर स्थित उनके निजी आवास पर नेताओं,पदाधिकारियों व क्षेत्र […]
क्षेत्र में लोकप्रिय व स्वच्छ छवि वाले नेत्री की थी पहचान
लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के आकस्मिक निधन पर पूर्व मंत्री साईमन मरांडी के पूरा परिवार जहां शोक में है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन की सूचना मिलते ही हिरणपुर स्थित उनके निजी आवास पर नेताओं,पदाधिकारियों व क्षेत्र के आम लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी. हिरणपुर बाजार क्षेत्र के अधिकांश दुकानें भी बंद रही. पक्ष व विपक्ष सभी दल के नेता व कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजली दी व शोक संवेदना व्यक्त किया.
स्वच्छ छवि की पहचान बना चुकी थी लोगों के बीच
अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की जनता हो या पदाधिकारी अपनी पहचान पूर्व विधायक स्व0 सुशीला हांसदा ने स्वच्छ छवि के रूप में बनाई थी. विधायक कार्यकाल में आम लोगों से वे साधारण व्यक्तित्व के साथ सुख-दुख में काम आती थी. इतना ही नहीं गरीबों के बीच समस्याओं को लेकर उसके हक के लिए वह लड़ती भी थी.
अपने कार्यकाल में एक बार झामुमो पार्टी नेतृत्व ने उन्हें पाकुड़ जिला के पार्टी जिला अध्यक्ष का भी दायित्व सौंपा था. उस समय भी इन्होंने संगठन को काफी मजबूत कर एकजूटता के साथ आगे बढ़ाने का काम किया था. पूर्व विधायक स्व हांसदा के पार्टी जिला अध्यक्ष कार्यकाल में सभी लोग एक ही गुट में शामिल थे. कुशलता पूर्वक अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल में भी इन्होंने अपने स्वच्छ छवि व स्वच्छ विचार के कारण ही पूरे जिले के कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांध कर रखा था.
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
पूर्व विधायक सुशीला हांसदा के निधन की खबर सुनता ही उसके अंतिम दर्शन को लेकर हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा सहित अन्य क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग उनके निजी आवास पर पहुंचे. सुबह से ही लोगों का तांता उनके अंतिम दर्शन पाने को लेकर लगा रहा. सभी समुदाय के लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया.
मंत्री डॉ लुईस मरांडी सहित विधायक व दिग्गज भी पहुंचे
सूबे के मंत्री डॉ0 लुईस मरांडी ने सूचना मिलते ही हिरणपुर स्थित पूर्व मंत्री साईमन मरांडी के निजी आवास पर पहुंच कर पूर्व विधायक स्व0 सुशीला हांसदा को श्रद्धांजली दी. साथ ही पूर्व मंत्री साईमन मरांडी व उनके परिजनों से बात-चीत कर उन्हें दिलासा भी दिया.
मौके पर पहुंचे लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ0 अनिल मुर्मू, महेशपुर विधायक प्रो0 स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम, पूर्व विधायक जॉन हेंब्रम, उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, एसपी अजय लिंडा, एसडीओ शशि रंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह, दुर्गा मरांडी, नीरज हेंब्रम, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, अजीजुल इस्लाम, समद अली के अलावे अन्य दिग्गजों ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया और पूर्व मंत्री साईमन मरांडी व परिजनों से मुलाकात किया.
अश्रु भरी आंखों से दी गई विदाई
हिरणपुर स्थित पूर्व मंत्री साईमन मरांडी के निजी आवास से पूर्व विधायक सुशीला हांसदा का शव पूरे सम्मान के साथ पूर्व मंत्री श्री मरांडी के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डूमरिया स्थित पैतृक आवास ले जाया गया. हजारों की संख्या में लोगों ने अश्रु भरी आंखों से उन्हें विदाई दी. शाम करीब 6 बजे डुमरिया में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement