पाकुड़ : नये वर्ष में नये संकल्प के साथ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आम जनता सहित सरकार से विकास की गति को तेज करने के लिए सहयोग ली जायेगी. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, जन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जायेगा.
Advertisement
क्षेत्र में विकास योजनाओं को देंगे गति
पाकुड़ : नये वर्ष में नये संकल्प के साथ विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आम जनता सहित सरकार से विकास की गति को तेज करने के लिए सहयोग ली जायेगी. क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, जन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जायेगा. आलमगीर आलम, विधायक, […]
आलमगीर आलम, विधायक, पाकुड़
विधानसभा क्षेत्र में काफी समस्याएं हैं. इसके निदान के लिए आम जनता सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक व बुद्धिजीवी लोगों से सहयोग ली जायेगी. लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर व अमड़ापाड़ा प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्लानिंग के तहत काम किया जायेगा.
डॉ अनिल मुर्मू, विधायक, लिट्टीपाड़ा
महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई समस्याएं है. इसे दूर करने के लिए आम जनता का सहयोग लिया जायेगा. शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी सहित जन वितरण प्रणाली का आम जनता को लाभ मिले इसके लिए नये वर्ष में नये संकल्प के साथ कार्य किया जायेगा. ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.
प्रो स्टीफन मरांडी, विधायक, महेशपुर
”एसकेएमयू अपने दिग्घी कैम्पस में शिफ्ट कर चुका है. नये वर्ष के आरंभिक दिनों में ही हम कई विभागों को यहां शिफ्ट करेंगे. पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अलख जगाने के मकसद से स्थापित यह विवि अपने उद्देश्यों में सार्थक हो, ऐसी पहल होगी. नये साल में कई नये पाठ्यक्रम हम उपलब्ध कराने की पहल करेंगे”
डॉ कमर अहसन, वीसी, एसकेएम विवि
”नया साल इस राज्य के लिए प्रगति, विकास, खुशहाली तथा अमन-चैन की सौगात से भरा हो. इस नये वर्ष में हम यही कामना करेंगे. नये साल में हमारी कोशिश अपने संगठन को भी सशक्त बनाकर कार्यकर्ताओं के सहयोग से राज्य को उन्नति की ओर ले जाने की होगी.”
हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम सह नेता प्रतिपक्ष
”नये साल में राज्य के जन-जन तक विकास की किरण पहुंचे, ताकि हर कोई खुशहाल जिंदगी जी सके. कोशिश करूंगा कि हमारे संसदीय क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुंचे, हर जमीन उपजाऊ बने. जल, जंगल और जमीन की रक्षा के साथ राज्य का सर्वांगीण विकास हो.”
शिबू सोरेन, सांसद
”नया साल पूरे राज्य के लोगों के लिए मंगलमय हो. ऐसी कामना करुंगी. मेरे लिय यह नया वर्ष राज्य को कुपोषण से मुक्त करने, महिलाओं को सशक्त बनाने, विकास से वंचित गांवों तक संसाधन पहुंचाने और युवाओं के लिए हुनर-कौशल सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह समर्पित होगा”
डॉ लोइस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण.
”नये साल 2016 में पूरे झारखंड में खुशहाली-समृद्धि आये. हमारा प्रयास होगा कि हम गांव-गांव में बेहतर सुविधायें अपने क्षेत्र के नागरिकों को पहुंचाये. खासकर किसानों को जिनकी बदौलत हमारा जीवन चलता है. जिन पर इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था टिकी है, उनके खेतों तक सालों भर पानी पहुंचे.”
नलिन सोरेन, विधायक, शिकारीपाड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement