लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-गोड्डा मुख्य पथ पर सोनाधनी के समीप शनिवार की सुबह लगभग 5:45 बजे अज्ञात अपराधियों ने मवेशी व्यवसायिओं से लगभग 6 लाख रुपये लूट लिया. लूट के क्रम में अपराधियों ने सवारी वाहन को भी क्षति पहुंचाया. साथ ही कई व्यवसायिओं को धारदार हथियार से हमला कर घायल भी कर दिया.
बंका मवेशी हाट जा रहे थे सभी व्यवसायी : मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:45 बजे हिरणपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया, बड़तल्ला आदि क्षेत्र के लगभग 10-15 मवेशी व्यवसायी सवारी गाड़ी (जेएच 04बी-2714) से गोड्डा जिला के चांदनी चौक स्थित बंका मवेशी हाट से मवेशी खरीदने जा रहा था. इस बीच सोनाधनी के समीप दो अज्ञात लोगों ने लिफ्ट मांगा.
गाड़ी रुकते ही अपराधियों ने हमला बोला : घने कोहरे के कारण अपराधियों को नहीं पहचान पाने की स्थिति में वाहन में लिफ्ट देने के लिए जैसे ही चालक ने गाड़ी रोकी, सड़क के दोनों किनारे से एकाएक लगभग 10-12 की संख्या में हरवे-हथियार से लैस हो कर अपराधियों ने हमला बोल दिया.
अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए सर्वप्रथम वाहन को तोड़-फोड़ की. इसके बाद धारदार हथियार से व्यवसायिओं पर हमला कर तीन-चार व्यवसायिओं को घायल कर दिया. फिर व्यवसायिओं से अपराधियों ने 6 लाख रूपया लूट कर फरार हो गया.
घायलावस्था में व्यवसायी हिरणपुर पहुंच कर लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उपरोक्त मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.