9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित व्यवसायिओं ने हिरणपुर में किया हंगामा

हिरणपुर : थाना क्षेत्र के मवेशी व्यवसायिओं से शनिवार की अहले सुबह लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में हुए लाखों की लूट व अपराधियों द्वारा व्यवसायिओं के साथ की गयी मारपीट की घटना को लेकर हिरणपुर क्षेत्र के व्यवसायिओं में दहशत का माहौल है. व्यवसायी बरमसिया निवासी गुल मोहम्मद अंसारी, शहबाज अंसारी, कमलघाटी निवासी कुरबान अंसारी, करीम […]

हिरणपुर : थाना क्षेत्र के मवेशी व्यवसायिओं से शनिवार की अहले सुबह लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में हुए लाखों की लूट व अपराधियों द्वारा व्यवसायिओं के साथ की गयी मारपीट की घटना को लेकर हिरणपुर क्षेत्र के व्यवसायिओं में दहशत का माहौल है.

व्यवसायी बरमसिया निवासी गुल मोहम्मद अंसारी, शहबाज अंसारी, कमलघाटी निवासी कुरबान अंसारी, करीम अंसारी ने बताया कि अपराधियों द्वारा रुपये की छिनतई तो की गयी पर जिस तरह से जानलेवा हमला किया गया. इससे आखिर निर्भिक हो कर लोग अपना व्यवसाय कैसे करेंगे. गौरतलब हो कि घटना के बाद सर्वप्रथम व्यवसायी भाग कर हिरणपुर बाजार पहुंचे थे. जहां घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में भीड़ जमा हो गयी. उपरोक्त घटना को लेकर व्यवसायिओं में दहशत का माहौल है.

लूटे मोबाइल ट्रेस करने में जुटी पुलिस

मवेशी व्यवसायिओं से लाखों रूपये लूट की घटना का उद्भेदन करने में पुलिस जुट गयी है. अपराधियों द्वारा एक व्यवसायी से लूटे गये मोबाइल फोन को खंगालने में पुलिस जुट गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उक्त घटना को लेकर जहां काफी सक्रिय है. वहीं पुलिस टीम द्वारा सभी संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें