संवाददाता, पाकुड़. आयुष विभाग की ओर से मंगलवार को समाहरणालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य आयुष पद्धति के प्रति जागरुकता फैलाना था. इस अवसर पर 55 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें दवाएं दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में उपायुक्त मनीष कुमार, डीडीसी महेश कुमार संथालिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया. आयुष चिकित्सा को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. उपायुक्त ने बताया कि सभी प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. पाकुड़ में इस तरह का विशेष शिविर 20 जून को कोर्ट परिसर में, 24 को समाहरणालय में एवं 26 को पुलिस लाइन में लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है