पाकुड़. लायंस क्लब की ओर से शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान 52 लोगों के ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की जांच की गई. जांच के बाद डॉक्टरों ने इन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए. बताया कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें रक्त में शर्करा का स्तर बहुत अधिक हो जाता है, जब शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता. इंसुलिन वह हार्मोन है जो भोजन से प्राप्त शर्करा को शरीर की कोशिकाओं में ऊर्जा के लिए पहुंचाने में मदद करता है, जब ऐसा नहीं होता, तो शर्करा रक्त में जमा हो जाती है, जिससे यह समस्याएं उत्पन्न होती है. सामान्य तौर पर रहन-सहन से यह ठीक हो सकता है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रमोद दुकहानिया, संजय विश्वास, निर्मल जैन, सुशील शर्मा, पथ बनर्जी, विष्णु शाह, संतोष केजरीवाल समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

