14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उठा पैनम के पास लंबित राजस्व का मामला

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन के सभागार में सोमवार को विधानसभा की लोक लेखा समिति ने जिले के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से समिति के सभापति सह महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, सदस्य सह विधायक डॉ इरफान अंसारी, नलिन सोरेन व विधान सभा सचिवालय के कर्मचारी तथा महालेखाकार […]

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन के सभागार में सोमवार को विधानसभा की लोक लेखा समिति ने जिले के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
बैठक में मुख्य रूप से समिति के सभापति सह महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, सदस्य सह विधायक डॉ इरफान अंसारी, नलिन सोरेन व विधान सभा सचिवालय के कर्मचारी तथा महालेखाकार के कर्मचारी मौजूद थे. विभागवार लोक लेखा समिति के पास लंबित मामले की समीक्षा की गई. साथ ही कंडिकावार आपत्तियां उपलब्ध करायी गयी व उनका पक्ष भी लिया गया. खास कर खनन विभाग द्वारा पैनम कोल माइंस के पास लंबित सरकारी राजस्व की वसूली को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गयी.
समिति के सभापति प्रो स्टीफन मरांडी ने पैनम कोल माइंस के पास लंबित सरकारी राजस्व की वसूली में अब तक हुई विलंब को लेकर जिला प्रशासन की उदासीनता बताया. साथ ही राजस्व उगाही मामले को लेकर संबंधित अधिकारी को चिह्न्ति करने का आदेश उपायुक्त को दिया. बैठक में उत्पाद विभाग द्वारा विलंब से की गई राजस्व वसूली के कारण सरकार को हुई क्षति मामले को उठाते हुए संबंधित विभाग को इसका कारण स्पष्ट करने का आदेश दिया गया. वहीं कल्याण विभाग, वाणिज्य कर विभाग एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई.
प्रो मरांडी ने कहा कि बैठक के दौरान तैयार किये गये सभी रिपोर्टो को विधानसभा अध्यक्ष को सुपुर्द की जायेगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी शकील अहमद के अलावे अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें