Advertisement
नौकरशाहों की गिरफ्त में है रघुवर सरकार
पाकुड़ : रघुवर सरकार नौकरशाहों के गिरफ्त में है और सरकार के लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में संलिप्त हैं. यह बातें जामताड़ा विधायक सह लोक लेखा समिति के सदस्य डॉ इरफान अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का तब तक विकास नहीं हो सकता जब तक कांग्रेस की पूर्ण […]
पाकुड़ : रघुवर सरकार नौकरशाहों के गिरफ्त में है और सरकार के लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग के खेल में संलिप्त हैं. यह बातें जामताड़ा विधायक सह लोक लेखा समिति के सदस्य डॉ इरफान अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का तब तक विकास नहीं हो सकता जब तक कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं बनती.
उन्होंने कहा कि राज्य अलग होते ही यहां की सत्ता गलत हाथों में चली गयी. जिसका परिणाम हुआ कि झारखंड में आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. झारखंड की हालत यह है कि बड़े-बड़े भवन का निर्माण तो हुआ है पर कर्मी नहीं है. सरकार बहाली मामले में कुंडली मारे बैठी है. श्री अंसारी ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास एक ईमानदार व स्वच्छ छवि के हैं, लेकिन उन पर कार्यपालिका हावी है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने क्षेत्र का विकास नहीं किया है. जिसका ताजा उदाहरण हुसैनाबाद में पावर प्लांट का प्रस्ताव लिया जाना है. सबसे आश्चर्य की बात है कि जहां पावर प्लांट का प्रस्ताव लिया गया है वहां न तो पानी है और न ही कोयला की कोई व्यवस्था है. सांसद श्री दुबे सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement