22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में 50 बेड वाले प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल का हुआ उद्घाटन

पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित 50 बेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया.

अब पाकुड़िया के लोगों को रेफर होकर बाहर नहीं जाना पड़ेगा : विधायक पाकुड़िया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को नवनिर्मित 50 बेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल भवन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, डीसी मनीष कुमार व जिप अध्यक्ष जुली क्रिष्ठमणि हेंब्रम ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व डीएमएफटी मद से पाकुड़िया चौक व अस्पताल परिसर में 37 विकास योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके चालू हो जाने से मरीजों को काफी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. प्रखंड के मरीजों को रेफर होकर बाहर जाना नहीं पड़ेगा. उपायुक्त ने कहा कि यह अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम साबित होगा. प्री-फैब्रिकेटेड तकनीक से निर्मित यह अस्पताल न केवल कम समय में तैयार किया गया, बल्कि अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से सुसज्जित है. यह अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पिंकी उपासना मरांडी, झामुमो वरीय नेता हरिवंश चौबे, 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, प्रमुख कालिदास मरांडी, मुखिया अनीता सोरेन, पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel