पाकुड़िया. थाना क्षेत्र के पातपहाड़ी गांव में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) में दिन दहाड़े बंदूक के बल पर छिनतई करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गणेश मड़ैया के सीएससी में सुबह करीब 10 बजे बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल से नकाबपोश 3 लड़के उतरे और बंदूक लहराते हुए गणेश मड़ैया और उसके एक सहयोगी के माथे पर बंदूक सटा दिया और सबको धमकी देने लगे. बंदूक देखकर कर सीएससी में मौजूद लोग पीछे हट गए. इतने में तीसरा शख्स घर में घुसा और घर से 2 मोबाइल उठा लाया. वहीं सीएससी के काउंटर से 4500 रुपये और 2 मोबाइल भी उठा कर बदमाश मोटरसाइकिल से भाग निकले. घटना की जानकारी गणेश मड़ैया और उसके परिजन महावीर मड़ैया ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पाकुड़िया पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के हिसाब से काठीकुंड से लेकर सिंगारसी तक पीछा किया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया. मामले को लेकर पीड़ित ने पाकुड़िया थाने में लिखित शिकायत दी है. इसपर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

