महेशपुर : अदम्य साहस को लेकर थाने में पदस्थापित जवान भागीरथ कुमार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
श्री कुमार ने बताया कि माओवादियों के साथ पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत हर्ता गांव में हुई मुठभेड़ में उसने तीन उग्रवादियों को मार गिराया था तथा गोला बारूद सहित हथियार भी बरामद किया था.
इसी अदम्य साहस को लेकर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उसके नाम की अनुशंसा की थी. 15 अगस्त को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भागीरथ को मेडल व प्रसश्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया.