पाकुड़ : जिले का अगिAशमन विभाग आज खुद अपनी समस्याओं में उलझा हुआ है. संसाधनों की कमी के चलते अग्निशमन जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति में चल रहा है. विभागीय उदासीनता की वजह से हवलदार को ही चालक का काम करना पड़ रहा है.
पैसे के अभाव में मरम्मती नहीं होने के कारण एक वाहन विभाग का महीनों से शोभा बढ़ा रहा है. वहीं यहां स्वीकृत 12 सिपाही के विरुद्ध मात्र छह सिपाही ही यहां पदस्थापित हैं. विभाग को तीन वाहन उपलब्ध कराये गये हैं और एक के खराब रहने के कारण केवल दो वाहनों के भरोसे जिलेवासी हैं.
वहीं वैसे विभाग को अपना भवन नहीं है और कृषि उत्पादन बाजार समिति के भवन में फिलवक्त वह चल रहा है. बाजार समिति द्वारा समय-समय पर बकाया भुगतान को लेकर अगिAशमन विभाग को नोटिस भी दे चुकी है.