पाकुड़ नगर. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयुष विभाग की ओर से सोमवार को आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविरों में कुल 355 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं दी गयी. महेशपुर प्रखंड के बिलासी, पाकुड़ प्रखंड के हरिगंज, हिरणपुर प्रखंड के रामकूरा एवं बागशीशा, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सांवलापुर, अमड़ापाड़ा प्रखंड के तालझारी पहाड़िया बस्ती और पाकुड़ प्रखंड के कुड़ापाड़ा में यह कैंप लगाया गया. इस क्रम में डॉ राजेश यादव, डॉ मो अबुतालिब शेख, डॉ कुलेश कुमार, डॉ लवकुश यादव, डॉ मिथलेश सिंह एवं डॉ प्रेम प्रकाश ने रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों के दर्द, गठिया और बच्चों से संबंधित विभिन्न रोगों की जांच की. मंगलवार को भी जिले के कई स्थानों पर आयुष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. इसमें दौरान अमड़ापाड़ा प्रखंड के गोरापाड़ा पहाड़िया बस्ती, पाकुड़ प्रखंड के चांचकी, तुलसी नगर एवं शहरकोल, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बासजोर, हिरणपुर प्रखंड के बागशिशा-2 व पाकुड़िया प्रखंड के मोगलाबांध शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

