– छह, 10 व 14 सप्ताह के अंतराल में दिया जायेगा टीकाप्रतिनिधि, पाकुड़सदर अस्पताल प्रांगण में गुरुवार को डीसी केके दास ने पेंटावैलेंट टीकाकरण अभियान का उदघाटन किया. इसके पश्चात एक दर्जन बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन दिया गया. डीसी ने सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सकों को अभियान को सफल बनाने में ईमानदारी व संवेदनशील होकर काम करने की अपील की. पुराना सदर अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएस डॉ हरिजन ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पेंटावैलेंट का टीका पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया : अभियान नियमित चलेगा. पेंटावैलेंट टीका से डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, हेपाटाइटीस बी आदि बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी. उन्होंने बताया कि बच्चों को छह, 10 व 14 सप्ताह के अंतराल में तीन बार टीका दिया जायेगा. सीएस ने बताया कि इस टीका से कोई नुकसान नहीं है. यदि किसी प्रकार की परेशानी हो तो सीधे सदर अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को लाकर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं. जिले के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, महेशपुर व पाकुडि़या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की मौजूदगी में पेंटावैलेंट टीका की शुरुआत की गयी.मौके पर सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर सुभोदीप भुइया, जिला मलेरिया पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, सतीश तिर्की, विजय कुमार आदि मौजूद थे. …………………………..फोटो संख्या 23- टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते डीसी केके दास.फोटो संख्या 27- बच्चे को पेंटावैलेंट का टीका देती एएनएम.
ओके…. बच्चों में कई बीमारियों से बचाव करेगा पेंटावैलेंट वैक्सीन
– छह, 10 व 14 सप्ताह के अंतराल में दिया जायेगा टीकाप्रतिनिधि, पाकुड़सदर अस्पताल प्रांगण में गुरुवार को डीसी केके दास ने पेंटावैलेंट टीकाकरण अभियान का उदघाटन किया. इसके पश्चात एक दर्जन बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन दिया गया. डीसी ने सिविल सर्जन सहित अन्य चिकित्सकों को अभियान को सफल बनाने में ईमानदारी व संवेदनशील होकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement