11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::बम निरोधक दस्ता ने विस्फोटक सामग्री को किया नष्ट

-5200 जिलेटिन व 2500 डेटोनेटर किया गया नष्ट-विधानसभा चुनाव के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी चेक नाका पर जब्त किये गये थे विस्फोटक प्रतिनिधि, पाकुड़विधानसभा चुनाव के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी चेक नाका पर जब्त किये गये विस्फोटक सामग्रियों को रविवार को बम निरोधक दस्ता द्वारा नष्ट किया गया. दस्ता द्वारा 5200 […]

-5200 जिलेटिन व 2500 डेटोनेटर किया गया नष्ट-विधानसभा चुनाव के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी चेक नाका पर जब्त किये गये थे विस्फोटक प्रतिनिधि, पाकुड़विधानसभा चुनाव के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांचकी चेक नाका पर जब्त किये गये विस्फोटक सामग्रियों को रविवार को बम निरोधक दस्ता द्वारा नष्ट किया गया. दस्ता द्वारा 5200 जिलेटिन एवं 2500 डेटोनेटर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खाली स्थान पर नष्ट किया गया. इस दौरान बम निरोधक दस्ता मेंं शामिल अवर निरीक्षक गणेशचंद्र पान, सहायक अवर निरीक्षक नवीन कुमार कुदादा, धीरज दयाली, किरण छत्री, बलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे. मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत मिंज ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वाहन संख्या डब्ल्यू 59 ए-7283 से उक्त विस्फोटक समानों को जब्त किया गया था. जब्त किये गये विस्फोटक के मामले में थाने में कांड संख्या 387/14 दर्ज किया गया था. —————————————फोटो संख्या 17- विस्फोटक सामग्री को नष्ट करते दस्ता में शामिल कर्मी व अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें