……तो अब क्या होगा इनका राजनीतिक एजेंडाफोटो संख्या 14 – पूर्व विधायक अकिल अख्तर.पार्टी : झारखंड मुक्ति मोरचा.विधायक : 2009 से 2014 तक रहे विधायक. पाकुड़ . पाकुड़ विधायक अकिल अख्तर को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. बावजूद वे विचलित नहीं हुए हैं. जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहने के लिए आज भी तैयार हैं. बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में हमने क्षेत्र का न केवल विकास किया वरन लोगों की समस्याओं के निदान के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किया. इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी दलों एवं नेताओं के टारगेट पर सिर्फ और सिर्फ हम ही थे. हमारी लोकप्रियता से घबरा कर भोली-भाली जनता को अन्य दलों के नेताओं ने गुमराह किया और इसी कारण हमें पराजय का मुंह देखना पड़ा. श्री अख्तर ने कहा कि भले ही जनता ने हमें पांच साल के लिए बतौर विधायक सेवा का मौका नहीं दिया हो मगर हम जनता के हित में हमेशा पूरी ईमानदारी व वफादारी से काम करते रहेंगे. पूछे गये इस सवाल पर कि आपकी हार की वजह क्या है और चूक कहां हुई तो श्री अख्तर ने कहा कि के देखिये चुनाव में हार-जीत तो लगी रहती है पर हमें हार की उम्मीद नहीं थी. खैर जो भी जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
BREAKING NEWS
आके ::: जनता के सुख-दुख में हमेशा रहूंगा साथ : अकिल अख्तर
……तो अब क्या होगा इनका राजनीतिक एजेंडाफोटो संख्या 14 – पूर्व विधायक अकिल अख्तर.पार्टी : झारखंड मुक्ति मोरचा.विधायक : 2009 से 2014 तक रहे विधायक. पाकुड़ . पाकुड़ विधायक अकिल अख्तर को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. बावजूद वे विचलित नहीं हुए हैं. जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement