–समूह के सदस्यों की क्षमता बढ़ाने, ग्राम संगठन का गठन करने व समूह गठन के उपरांत क्षमता बढ़ाने की जानकारी दी फोटो संख्या 15- प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन करते शैलेश रंजन. फोटो संख्या 16- प्रशिक्षण में भाग लेती महिलाएं.प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को जेएसएलपीएस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन ने की. प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षण अधिकारी मधेश्वर प्रसाद, प्रोजेक्ट एसोसिएट अमीरूल एवं प्रोजेक्ट मैनेजर एंथॉनी राज द्वारा मौजूद महिलाओं को जिले के तीन प्रखंडों महेशपुर, पाकुडि़या एवं लिट्टीपाड़ा के 45 गांवों में किये जाने वाले समूह गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान समूह के सदस्यों की क्षमता बढ़ाने, ग्राम संगठन का गठन करने एवं समूह गठन के उपरांत क्षमता बढ़ाने की जानकारी दी गयी. बैठक में बिहार से आये सामुदायिक साधन सेवियों द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया. मौके पर जिला प्रबंधक पप्पू कुमार ने समूह बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान सामुदायिक साधन सेवियों द्वारा 15 दिनों के दौरान किये जाने वाले कार्यों यथा गांव में प्रवेश, सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र, आमसभा, गरीबों की पहचान, स्वयं सहायता समूहों का गठन, गठित समूहों का प्रशिक्षण आदि के बारे में भी बताया गया. मौके पर अनथन बाखला, राहुल रंजन एवं राजेंद्र कुमार ने अपने-अपने प्रखंडों के गांवों में किये गये कार्यों की जानकारी दी. प्रशिक्षण के मौके पर जेएसएलपीएस के एके दास के अलावे पाकुडि़या, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा के बीएपी, पीआरपी, सीएलसी, टीसीसी आदि मौजूद थे.
ओके::फ्लैग-जेएसएलपीएस का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
–समूह के सदस्यों की क्षमता बढ़ाने, ग्राम संगठन का गठन करने व समूह गठन के उपरांत क्षमता बढ़ाने की जानकारी दी फोटो संख्या 15- प्रशिक्षण कार्यशाला का उदघाटन करते शैलेश रंजन. फोटो संख्या 16- प्रशिक्षण में भाग लेती महिलाएं.प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को जेएसएलपीएस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement