संवाददाता, पाकुड़. जिले के सभी प्रखंडों में मंगलवार को अबुआ आवास योजना के कुल 250 लाभुकों को उनके नवनिर्मित पक्के मकानों में गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर संबंधित बीडीओ, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौजूद रहे. लाभुकों को उपहार स्वरूप प्रेशर कुकर प्रदान कर सम्मानित किया गया. डीसी मनीष कुमार ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य बेघर एवं जरूरतमंद परिवारों को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है. बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुकों को तीन कमरों वाले पक्के मकान के साथ-साथ शौचालय एवं नल से जल योजना का भी लाभ दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

