हिरणपुर: मालपहाड़ी थाना पुलिस ने लापता लड़की प्रतिमा कुमारी को पश्चिम बंगाल के तारापीठ से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. बरहाबाद निवासी निरूलाल तुरी ने उसकी सकुशल बरामदगी के लिए आवेदन दिया था. ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि लड़की ने परिजनों द्वारा जबरन शादी कराए जाने के डर से घर छोड़ा था. बरामदगी के बाद परिजनों को उचित हिदायत के साथ लड़की को सुपुर्द किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

