फरक्का : एनएच 34 पर न्यू फरक्का के निकट 407 वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने से गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों को बनियाग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 407 वाहन मजदूरों को लेकर धुलियान की ओर जा रहा था.
इसी दौरान हुई दुर्घटना में मजदूर इब्राहिम शेख, सुख देव घोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों मृतक मालदा जिले के सुषपाड़ा गांव के निवासी हैं.