प्रतिनिधि, पाकुड़. हाटपाड़ा बिरसा चौक स्थित पवन पुत्र हनुमान मंदिर में अज्ञात ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर के दान पेटी में रखे रुपए गायब कर दिया है. मंदिर समिति के सदस्य राजेश कुमार भगत ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 तक प्रसाद का वितरण किया गया. करीब 400 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था, तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था. 11 बजे के बाद हम लोग सभी घर चले गए, जब मंदिर में श्रद्धालु व पंडित पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली. जाकर देखा तो दान पेटी टूटा हुआ पाया. वहीं मंदिर जिसमें बजरंगबली स्थापित हैं के गेट का ताला व कुंडी टूटी हुई थी. बताया कि मंदिर में साल भर के दान किए गए रुपये करीब 10 से 15 हजार की चोरी हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. इसकी सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार मंदिर पहुंचे और छानबीन में जुट गये. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया. नगर थाना ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पहचान के लिए पुलिस अपना काम कर रही है. आगे की करवाई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

