14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13,612 वादों का निबटारा कर 30 करोड़ रुपये का हुआ सेटलमेंट

पाकुड़. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने जिलों में ऑनलाइन व वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालतों का उद्घाटन किया.

हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाइन किया उद्घाटन कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़ झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने राज्य के सभी जिलों में ऑनलाइन व वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालतों का उद्घाटन किया. इस दौरान पाकुड़ व्यवहार न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल से कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रजनीकांत पाठक, अपर सत्र न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र, डालसा सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी जुड़े रहे. राष्ट्रीय लोक अदालत में आठ बेंचों का गठन किया गया, जिनमें पारिवारिक, वैवाहिक, दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक, घरेलू हिंसा, सेवा, आपराधिक समझौता योग्य वाद, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, विभाजन, बेदखली व निष्कासन और भूमि अधिग्रहण जैसे मामलों का निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में कुल 13,612 मामले निबटाए गये और 30 करोड़ 26 लाख 49 हजार 388 रुपये का समझौता कराया गया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, कोर्ट कर्मी, मेडिकल टीम और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स सहित वादी-प्रतिवादी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel