पाकुड़ : पाकुड़ अमड़ापाड़ा लिंक रोड में चलने वाले डंपर मालिकों को जिला परिवहन विभाग जुर्माना लगायेगा. परिवहन पदाधिकारी शाहिद अख्तर ने बताया कि पैनम कोल परियोजना द्वारा जिला टाक्स फोर्स की टीम को 483 वाहनों का सूची दिया है और सूची में अंकित सभी वाहनों में क्षमता से ज्यादा कोयले की ढुलाई का मामला सामने आया है.
श्री अख्तर ने बताया कि 483 डंपर मालिकों को नोटिस किया जायेगा और लगभग 50 लाख रुपये जुर्माना वसूली जायेगी. जिसकी तैयारी जिला परिवहन कार्यालय कर रही है. उन्होंने बताया कि जुर्माना नहीं भरने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ विधि सवंत कार्रवाई की जायेगी.