कार्रवाई. अमड़ापाड़ा की बंद कोलियरी से लाया जा रहा था काला हीरा
Advertisement
कोयला लदे दो ट्रैक्टर जब्त
कार्रवाई. अमड़ापाड़ा की बंद कोलियरी से लाया जा रहा था काला हीरा अमड़ापाड़ा के बंद कोलियरी से कोयला निकाल कर मालामाल हो रहे माफिया एसपी को मिली थी गुप्त सूचना पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने छापेमारी करते हुए अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा के समीप बंद कोलियरी से अवैध तरीके से कोयले की […]
अमड़ापाड़ा के बंद कोलियरी से कोयला निकाल कर मालामाल हो रहे माफिया
एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने छापेमारी करते हुए अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा के समीप बंद कोलियरी से अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई करते कोयला लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान एसपी श्री वर्णवाल ने मौके से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है. जबकि दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक एसपी श्री वर्णवाल बंद कोलियरी से हो रही कोयले की चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. एसपी श्री वर्णवाल को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात अमड़ापाड़ा के पचुवाड़ा में बंद कोलियरी से बड़े पैमाने पर कोयला ट्रैक्टर के माध्यम से निकाला जा रहा है.
इसी सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी किया. पुलिस जब्त ट्रैक्टर को थाना ले आयी है. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद पांडेय सहित अन्य मौजूद थे.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था बंद खदान से हो रही कोयले की चोरी का मामला
प्रभात खबर ने 28 दिसंबर के अंक में पेज पांच पर गोरखधंधा काले हीरे का-बंद खदान से हो रही कोयले की चोरी शीर्षक के साथ प्रमुखता पूर्वक खबर प्रकाशित किया था. प्रभात खबर ने लंबे समय से बंद खदान से ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व अन्य छोटे-बड़े वाहनों से अवैध तरीके से हो रहे कोयले की ढुलाई मामले को प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन रेस हुआ है और लगातार कोयले की चोरी मामले में एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के निर्देश पर कार्रवाई भी हो रही है. मंगलवार की रात भी एसपी ने छापेमारी करते हुए कोयला माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement