पाकुड़ : एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने शुक्रवार को चाल धंसने से एक की मौत की सूचना के बाद सिंगलौम व आस-पास के जंगलों में सघन अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरंग के समीप से छह मोटरसाइकिल व 60 बोरा कोयला जब्त किया है. एसपी श्री वर्णवाल ने पुलिस जवानों के साथ जंगल में सघन अभियान चलाते हुए जापानी, बड़ा घघरी, सिंगलौम सहित आस-पास के पहाड़ों पर पूरा अभियान चलाया.
छापेमारी अभियान के दौरान एसपी को बड़े पैमाने पर उस क्षेत्र से कोयले की खुदाई के लिए बनाये गये सुरंग व बाहर निकाले गये कोयला मिला. एसपी श्री वर्णवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाहर पड़े सभी कोयले को जब्त कर लिया है. जबकि मामले की जांच को लेकर एसडीपीओ श्रवण कुमार को निर्देश भी दिया है. इधर सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यवीर रजक भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिया है.