14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ वार्ड आधी आबादी के लिए आरक्षित

पाकुड़ : नगरपालिका आम निर्वाचन 2018 में वार्ड पार्षदों के स्थानों के आरक्षण व आवंटन को लेकर जिला निर्वाचन शाखा पाकुड़ की ओर से चुनाव आयोग को भेजे गये प्रस्ताव में चुनाव आयोग की ओर से मुहर लगा दी गयी है. इसे लेकर जिला निर्वाचन शाखा की ओर से गजट प्रकाशित कर दिया गया है. […]

पाकुड़ : नगरपालिका आम निर्वाचन 2018 में वार्ड पार्षदों के स्थानों के आरक्षण व आवंटन को लेकर जिला निर्वाचन शाखा पाकुड़ की ओर से चुनाव आयोग को भेजे गये प्रस्ताव में चुनाव आयोग की ओर से मुहर लगा दी गयी है. इसे लेकर जिला निर्वाचन शाखा की ओर से गजट प्रकाशित कर दिया गया है. उक्त गजट को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से नगर परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व जिला पंचायत शाखा कार्यालय में भी प्रकाशित कर दिया गया है.

इस वर्ष कुल 21 वार्ड में वार्ड पार्षद का चुनाव होगा. जिसमें कुल 8 सीट पिछड़ा वर्ग, एक अनुसूचित जनजाति, एक अनुसूचित जाति व कुल 9 महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. नगर परिषद के चुनाव उप निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता परितोष ठाकुर ने कहा कि जिला निर्वाचन शाखा की ओर से चुनाव आयोग को भेजा गये प्रस्ताव को मुहर लगा दी गयी है. वार्डों के जनसंख्या के आधार पर वार्ड पार्षदों को आरक्षित किया गया है.

उन्होंने कहा कि चुनाव का तिथि की घोषणा जल्द किया जायेगा. मार्च से अप्रैल के बीच नगरपालिका 2018 का चुनाव होने की संभावना है. नगर परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 45840 है. जिसमें अनुसूचित जाति 3224, अनुसूचित जनजाति 2557, पिछड़ा वर्ग 22441 व अनारक्षित 17618 शामिल है.

किस वार्ड में किसके लिए है सीट आरक्षित
वार्ड आरक्षण की कोटी माहिला/अन्य
01 अनुसूचित जानजाति अन्य
02 अनुसूचित जाति अन्य
03 अनारक्षित अन्य
04 अनारक्षित महिला
05 पिछड़ा वर्ग महिला
06 अनारक्षित अन्य
07 अनारक्षित महिला
08 अनारक्षित अन्य
09 अनारक्षित महिला
10 अनारक्षित महिला
11 पिछड़ा वर्ग महिला
12 अनारक्षित महिला
13 अनारक्षित अन्य
14 पिछड़ा वर्ग अन्य
15 अनारक्षित अन्य
16 अनारक्षित अन्य
17 पिछड़ा वर्ग अन्य
18 पिछड़ा वर्ग महिला
19 पिछड़ा वर्ग अन्य
20 पिछड़ा वर्ग महिला
21 पिछड़ा वर्ग अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें