पाकुड़ : नगरपालिका आम निर्वाचन 2018 में वार्ड पार्षदों के स्थानों के आरक्षण व आवंटन को लेकर जिला निर्वाचन शाखा पाकुड़ की ओर से चुनाव आयोग को भेजे गये प्रस्ताव में चुनाव आयोग की ओर से मुहर लगा दी गयी है. इसे लेकर जिला निर्वाचन शाखा की ओर से गजट प्रकाशित कर दिया गया है. उक्त गजट को जिला निर्वाचन शाखा की ओर से नगर परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय व जिला पंचायत शाखा कार्यालय में भी प्रकाशित कर दिया गया है.
इस वर्ष कुल 21 वार्ड में वार्ड पार्षद का चुनाव होगा. जिसमें कुल 8 सीट पिछड़ा वर्ग, एक अनुसूचित जनजाति, एक अनुसूचित जाति व कुल 9 महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. नगर परिषद के चुनाव उप निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता परितोष ठाकुर ने कहा कि जिला निर्वाचन शाखा की ओर से चुनाव आयोग को भेजा गये प्रस्ताव को मुहर लगा दी गयी है. वार्डों के जनसंख्या के आधार पर वार्ड पार्षदों को आरक्षित किया गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव का तिथि की घोषणा जल्द किया जायेगा. मार्च से अप्रैल के बीच नगरपालिका 2018 का चुनाव होने की संभावना है. नगर परिषद क्षेत्र की कुल जनसंख्या 45840 है. जिसमें अनुसूचित जाति 3224, अनुसूचित जनजाति 2557, पिछड़ा वर्ग 22441 व अनारक्षित 17618 शामिल है.