Advertisement
सुंदरापहाड़ी मौजा में नौ क्रशर सील
पाकुड़ : सुंदरापहाड़ी मौजा में अवैध रूप से संचालित नौ क्रशर को प्रशासन ने सील कर दिया है. गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास व सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की. इससे पहले कुछ दिन डीसी दिलीप […]
पाकुड़ : सुंदरापहाड़ी मौजा में अवैध रूप से संचालित नौ क्रशर को प्रशासन ने सील कर दिया है. गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास व सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने संयुक्त रूप से मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की.
इससे पहले कुछ दिन डीसी दिलीप कुमार झा व एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के संयुक्त नेतृत्व में उपरोक्त थाना क्षेत्र के ही सुंदरापहाड़ी स्थित अली एंड ब्रदर्स के खदान में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया था. उक्त कार्रवाई के बाद डीसी ने खनन विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. गुरुवार को जिसको सील किया गया उसमें मनीरूल स्टोन वर्क्स, मुशर्रफ हुसैन, मो आसीकुल, जितेश घोष, मो अबुताहिर, मो असादुल, मो एनामुल, मुकलेश्वर व टीपू अंसारी के क्रशर शामिल हैं.
लाइसेंस खत्म होने के बाद भी संचालित था क्रशर : शर्मा
सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि डीसी के निर्देश पर उपरोक्त कार्रवाई की गयी है. वर्तमान में क्रशर मालिक के पास सीटीओ नहीं होने व लाइसेंस की समयावधि समाप्त होने के बाद भी क्रशर का संचालन किया जा रहा था. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement