सभी थानेदारों को सूचना तंत्र को मजबूत करने के भी दिये निर्देश
Advertisement
अपराध गोष्ठी में 53 मामलों की हुई समीक्षा
सभी थानेदारों को सूचना तंत्र को मजबूत करने के भी दिये निर्देश पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ श्रवण कुमार ने की. गोष्ठी में जिले के विभिन्न थानों में जुलाई माह में दर्ज कुल 53 मामलों की बारी-बारी से समीक्षा […]
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ श्रवण कुमार ने की. गोष्ठी में जिले के विभिन्न थानों में जुलाई माह में दर्ज कुल 53 मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. इस दौरान लंबित पड़े मामलों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध कारोबारी व परिवहन पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र में अवैध परिवहन एवं करोबार संचालन होने की सूचना मिलती है तो उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी थानेदारों को सूचना तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिये.
बैठक के दौरान उन्होंने फरार अपराधियों की गिरफ्तार, कुर्की जब्ती, कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने, दिव्य व रात्रि गश्ति तेज करने आदि को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी इंदुशेखर झा, पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार पांडे, पुलिस निरीक्षक रामचन्द्र राम, महिला थाना प्रभारी मीरा पाल, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी महावीर उरांव, मालपहाड़ी थाना प्रभारी सुकुमार टुडु, हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement