निर्देश . हिरणपुर मवेशी हाट के व्यवसायियों के साथ बैठक कर एसडीओ ने कहा
Advertisement
खरीद-बिक्री में नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
निर्देश . हिरणपुर मवेशी हाट के व्यवसायियों के साथ बैठक कर एसडीओ ने कहा कृषि कार्य के लिए व्यवसायियों को जमीन का दस्तावेज व दूध के कारोबार करनेवालों को हर हाल में आधार कार्ड देना होगा. मवेशियों की स्वास्थ्य जांच करा कर ही खरीद-बिक्री की जा सकती है. हाट परिसर में नियम संबंधी होर्डिंग भी […]
कृषि कार्य के लिए व्यवसायियों को जमीन का दस्तावेज व दूध के कारोबार करनेवालों को हर हाल में आधार कार्ड देना होगा. मवेशियों की स्वास्थ्य जांच करा कर ही खरीद-बिक्री की जा सकती है. हाट परिसर में नियम संबंधी होर्डिंग भी लगा दी गयी है.
हिरणपुर : मवेशियों को खरीद-बिक्री को लेकर गुरुवार को हिरणपुर ऐतिहासिक मवेशी हाट परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव ने व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार व जिला पशुपालन पदाधिकारी जितेंद्र चौधरी उपस्थित थे. बैठक में पहुंचे व्यवसायियों को सरकार की ओर से जारी मवेशियों की खरीद-बिक्री के नियम और कानूनों की जानकारी दी गयी. एसडीओ श्री देव ने बताया कि जो भी व्यापारियों क्रय-विक्रय करेंगे, उन्हें अपना-अपना आधार कार्ड देना अनिवार्य है.
साथ ही उन्हें इस बात को लिखकर देना होगा कि वे इस मवेशी को कृषि कार्य या दूध के व्यापार के लिए ले जा रहे हैं. इसके अलावा अगर कृषि कार्य के लिए ले जा रहे हैं, तो जमीन संबधित कागजातों का सत्यापन संबधित अंचलाधिकारी से कराना होगा. वहीं मवेशियों की पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच कर प्रमाण पत्र लेकर मवेशी हाट परिसर में आना होगा. इसके बाद ही मवेशी बिक्री के लिए आदेश दिया जायेगा. इसके अलावा मवेशी खरीदने वाले को मवेशी खरीदने की पूर्ण जानकारी देनी होगी.
वहीं दूसरे राज्य मवेशी ले जाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आवश्यक जानकारी देना अनिवार्य है. उसके बाद बाकी के नियमो को भी पूरा करना होगा. एसडीओ श्री देव ने जानकारी देते हुए बताया कि मवेशी खरीद-बिक्री के नियमों पर लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके लिए मुख्य स्थानों पर होडिंग बोर्ड लगाया जाएगा बैठक में मौजूद कई व्यपारियों ने सरकार के नियमों के कारण हमलोगों की रोजी-रोटी बंद हो जाने की बात कहते हुए कई व्यपारी बैठक छोड़कर जाने लगे.
जिस पर एसडीओ श्री देव एवं एसडीपीओ श्रवण कुमार ने व्यपारियों को शांत कराते हुए कहा कि मवेशी हाट को बंद नहीं किया गया है. लेकिन मवेशी व्यपार को लेकर सरकार के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. कहा कि इन नियमों का उलंघन करने वाले पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अंचलाधिकारी डांगुर कोड़ाह, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, एएसआई एम खान, विपिन कुमार आदि उपस्थित थे. बैठक के पश्चात मवेशी हाट परिसर पर रखा सभी मवेशियों को हाट परिसर से प्रशासन द्वारा बाहर निकाला गया.
हिरणपुर साप्ताहिक हाट गुरुवार को प्रशासन द्वारा मवेशी को हाट परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने के कारण व्यपारियों ने पशुओं को वापस ले गया.
सांसद ने की मवेशी व्यापारियों के साथ बैठक
स्थानीय सांसद विजय हांसदा ने भी मवेशी हाट परिसर में पशु व्यपारियों के साथ बैठक किया. बैठक के दौरान व्यवसायियों ने अपनी समस्या सांसद के समक्ष रखा. जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन से बात कर समस्या निदान करने व सरलता के साथ हाट संचालन की बात कही. इधर हाट को लेकर उत्पन्न हुए समस्या को लेकर मवेशी व्यापारी विधायक साइमन मरांडी से मुलाकात किया.
साथ ही अपनी समस्याओं को रखा. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, मुस्लोउद्दीन अंसारी, उमर फारूक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement