लोहरदगा. नवयुवक मोटिया संघ बरवाटोली ने रामनवमी महासप्तमी अस्त्र शस्त्र संचालन सह बाजा वादन प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष निशीथ जायसवाल के नेतृत्व में किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रोहित उरांव शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बजरंगबली मंदिर पर पूजा अर्चना कर की गयी व स्वर्गीय प्राण प्रसाद प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर और छूट लाठी खेल कर की गयी. तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, साफ़ा व चुनरी ओढ़ा कर स्वागत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रोहित उरांव ने कहा कि रामनवमी हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और विशेष रूप से भगवान श्रीराम की पूजा की जाती है. रामनवमी का पर्व भारतीय संस्कृति और परंपरा में काफी विशेष स्थान रखता है. इसे भगवान श्रीराम की मर्यादा, वीरता, और धर्म के प्रति उनकी निष्ठा का प्रतीक माना जाता है. इस दिन श्रद्धालु भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ-साथ उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करते हैं. इस दिन भगवान श्रीराम की पूजा करने से भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है. साथ ही जीवन के तमाम संकट समाप्त होते हैं. इस कार्यक्रम में 15 टीमों ने भाग लिया, जिसमें अस्त्र-शस्त्र संचालन प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम अंबेडकर नगर, द्वितीय शिव मंदिर बरवाटोली, तीसरा आदि शक्ति बरवाटोली, एवं जूनियर में प्रथम रघुनन्दन लेन, द्वितीय आंबेडकर नगर बालिका टीम एवं तृतीय अमरेंद्र बाहुबली ग्रुप अव्वल रहे. बाजा प्रतियोगिता में प्रथम बजरंग दल अम्लाटोली द्वितीय सुभाष चौक टंगरा टोली, एवं जागरनाथपुर धुर्वा रांची की टीम को प्राप्त हुआ. मौक़े पर अध्यक्ष निशीथ जायसवाल, डॉ गणेश प्रसाद, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, संदीप गुप्ता, दीपक जयसवाल, सुनील अग्रवाल, संदीप कुमार, विपुल तमेड़ा, कपिल देव मिस्र, प्रवीण ठाकुर, अजय प्रजापति, विशाल डुंगडुंग, गौरव अग्रवाल, कुमार अभिषेक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है