लोहरदगा़ सदर प्रखंड के इस्लाम नगर में जिला उद्यमी समन्वयक की अध्यक्षता में 20 महिला उद्यमियों को कौशल उन्नयन योजना अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सहयोग से आयोजित किया गया है. इसमें महिलाओं को जूट क्राफ्ट के तहत बैग, हैंडबैग, बोरी आदि उत्पाद बनाने का अभ्यास कराया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 25 दिनों का होगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बोर्ड की ओर से मार्केटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. प्रशिक्षण कार्य जन जागरण एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है. इसी योजना के तहत यहां एक सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) भवन का निर्माण किया जायेगा, जहां महिलाएं एक साथ बैठकर उत्पादन कार्य कर सकेंगी. इससे उनकी आय, उत्पादन और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी. उद्घाटन कार्यक्रम में बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक, प्रखंड उद्यमी समन्वयक तथा जन जागरण केंद्र के जैनुल और कलीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बोर्ड के प्रयासों से जिले की महिलाओं को लगातार विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है, ताकि उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा सके. प्रखंड उद्यमी समन्वयक ने बताया कि जूट बैग एक इको-फ्रेंडली उत्पाद है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मांग है. इसी क्रम में 25 दिवसीय जूट बैग व जूट फाइल बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को टूलकिट भी प्रदान की गयी, ताकि वे सीखे गये कौशल के आधार पर अपना उद्यम शुरू कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

