13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड के साथ : बाल विवाह रोकने के लिए गठित करें टीम : डॉ ताराचंद

लीड के साथ : बाल विवाह रोकने के लिए गठित करें टीम : डॉ ताराचंद

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में बाल संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मिशन वात्सल्य के घटक, सामाजिक जांच प्रतिवेदन, व्यक्तिगत देखरेख योजना, गृह जांच योजना, आवासीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति, बाल विवाह रोकथाम के उपाय, गैर संस्थानिक देखरेख सेवाओं में स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफ्टर केयर, बाल कल्याण समिति के कार्य, सामाजिक कल्याण विकास एवं होप के कार्यों की जानकारी दी गयी. जिला बाल संरक्षण इकाई ने सभी विषयों पर विस्तृत प्रस्तुति दी. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बिंदुवार निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करना प्राथमिकता है इसके लिए कठोर निर्णय लेने होंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि सबसे पहले एक टीम का गठन किया जाये जो सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करे. साथ ही पंचायत स्तर पर भी वार्ड सदस्यों की मदद से टीम बनायी जा सकती है. उपायुक्त ने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए. किसी भी कुरीति को समाप्त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक प्रमोद दास, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कुंती साहू समेत विभिन्न समितियों और संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel