किस्को. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों किसान अपने खेतों तैयार गेहूं की फसलों की कटाई करने में जुटे हुए हैं.किसानों के दिन रात मेहनत के बाद अब प्रखंड के विभिन्न जगहों पर खेतों में तैयार गेहूं कटाई शुरू हो गयी है.सुबह होते ही तेज धूप के कारण 04 बजे सुबह से ही किसान अपने गेहूं की कटाई में जुट जा रहे हैं. वहीं नौ बजे तक गेंहू की कटाई कर घर वापस लौट जाते हैं. वहीं दोपहर तीन बजे से पुनः शाम तक गेंहू की कटाई शुरू कर दी जाती है. सुबह शाम गेहूं की तेजी से कटाई हो रही है. गेहूं किसानों का कहना है कि गेहूं की कटाई का काम लगभग एक सप्ताह से अधिकतर जगहों पर शुरू है.अब विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं की कटाई होने लगी है. इलाके के किसान अपने खेतों में गेहूं फसल तैयार होने के बाद लगातार फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि बुधवार दोपहर के बाद आसमान में छाये बादल व गर्जन ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश व ओलावृष्टि में पहले ही गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा है. अगर फिर बारिश हुई, तो बचा खुचा गेंहू भी नष्ट हो जायेगी. लोगों ने बताया कि खेतों में तैयार हुए गेहूं की फसल की कटाई हार्वेस्टर व हाथों द्वारा हो रही है. इस दौरान तेज धूप होने के कारण किसानों को सुबह 10 बजे के बाद अपने-अपने खेतों से लौट कर घर वापस आना पड़ रहा है. जबकि शाम होते ही किसान गेहूं कि कटाई को लेकर खेतों तक पहुंच रहे हैं. किसानों ने बताया कि धूप इतना तेज हो रहा है,उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं.इस हालत में गेहूं की कटाई करना मुश्किल हो जा रहा है.फिर भी किसी भी बारिश के आशंका को देखते हुए हर हाल में अनाज को घर तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

