सेन्हा़ झालसा रांची के निर्देशानुसार, डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को अलौदी पंचायत के हेसवे नवाटोली में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशाखोरी और अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया गया. नशा और अंधविश्वास समाज के लिए अभिशाप : अभियान का नेतृत्व कर रहे पीएलवी श्रीमति कुमारी, पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक बताया कि नशाखोरी न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बर्बाद कर देती है. वहीं, डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास समाज को तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक दौर में ये दोनों बुराइयां अभिशाप हैं. ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे इन कुरीतियों से दूर रहकर अपने बच्चों को शिक्षित करें, ताकि एक बेहतर और सशक्त समाज का निर्माण हो सके. विधिक लाभ की जानकारी दी : कार्यक्रम के दौरान डालसा के माध्यम से आमजनों को मिलने वाली विभिन्न कानूनी सहायता और सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकार लगातार पंचायतों में अभियान चलाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सजग कर रहा है. मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुमित्रा देवी, सुभाष उरांव, निशा उरांव, सबरजीत उरांव, दीपेश भगत, रूपा कुमारी, कंदरू उरांव, खुशी कुमारी और रूपू देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

