21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा के छह गांव के ग्रामीणों को सलगी पंचायत आने में परेशानी

पचंबा बांध के समीप 10 साल पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन लापरवाही से पुलिया एक साल बाद ही तेज बारिश में बह गयी. पुलिया बहने से ग्रामीण किसी प्रकार श्रमदान करते हुए कच्चा डायवर्सन बनाये. दो साल बाद ही डायवर्सन की हालत बद से बदतर हो गयी. वर्तमान सूरत हाल यह है कि मानसून आगमन के साथ हुई चार दिनों के बारिश ने डायवर्सन का हाल-बेहाल कर दिया है. डायवर्सन में दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना दूभर हो गया है. शुक्रवार को चार किसान साइकिल से सलगी आने के क्रम में गिर कर कीचड़ में सन गये तथा वापस लौट गये.

लोहरदगा : बरसात शुरू होते प्रखंड के आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के माथे पर पसीना आना शुरू हो गया है. चार दिनों से हो रही बारिश के बाद आधा दर्जन गांवों का संपर्क सलगी पंचायत सचिवालय, सलगी बाजार व कुड़ू प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. बताया जाता है कि सलगी पंचायत के तीन गांव काशीटांड़, रिझीटांड़ व खम्हार किस्को प्रखंड के सलैया अम्बाटोली, तिसिया, हुटाप, नाथपुर समेत अन्य गांवों के ग्रामीण व किसान अपनी उत्पादित फसलों को लेकर काशीटांड़-पचंबा भाया सलगी मुख्य पथ से होकर सलगी बाजार आते-जाते हैं.

पचंबा बांध के समीप 10 साल पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन लापरवाही से पुलिया एक साल बाद ही तेज बारिश में बह गयी. पुलिया बहने से ग्रामीण किसी प्रकार श्रमदान करते हुए कच्चा डायवर्सन बनाये. दो साल बाद ही डायवर्सन की हालत बद से बदतर हो गयी. वर्तमान सूरत हाल यह है कि मानसून आगमन के साथ हुई चार दिनों के बारिश ने डायवर्सन का हाल-बेहाल कर दिया है. डायवर्सन में दोपहिया वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना दूभर हो गया है. शुक्रवार को चार किसान साइकिल से सलगी आने के क्रम में गिर कर कीचड़ में सन गये तथा वापस लौट गये.

पचंबा बांध के समीप आठ साल पूर्व बही पुलिया के बाद ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर तीन विधायकों सुखदेव भगत, कमल किशोर भगत व वर्तमान विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव दोनों सांसदों सुदर्शन भगत व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से लेकर आधा दर्जन उपायुक्तों से लेकर चार साल पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास से पुलिया निर्माण की मांग की. निवर्तमान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद तत्कालीन उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह को तत्काल पुलिया निर्माण कराने का आदेश दिये थे.

नतीजा ढाक के तीन पात रहा. बारिश के बाद पहाड़ का पानी तेज रफ्तार से नदियों में आता है, जिससे किसानों की जहां खेत बर्बाद हो रही है, वहीं फसल भी बर्बाद हो जाती है. मिट्टी कटाव लगातार जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि पचंबा बांध के समीप पुलिया बहने से भारी परेशानी होती है. बरसात में आवागमन ठप हो जाता है. नतीजा कुड़ू प्रखंड के सलगी पंचायत के तीन गांव तीन माह के लिए टापू बन जाता है.

पूर्व विधायक ने कहा: पूर्व विधायक सह आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष कमल किशोर भगत ने बताया कि पचंबा बांध के समीप पुलिया निर्माण के लिए प्रयास किया गया था. साल 2014 में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया था. पुलिया निर्माण के लिए उपायुक्त व संबंधित विभाग के मंत्री से मिलने के लिए जाने वाले थे. इस बीच एक साजिश के तहत मुझे फंसा कर जेल भेज दिया गया. पचंबा बांध के समीप पुलिया निर्माण कराने को लेकर जल्द उपायुक्त व ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात करते हुए पुलिया निर्माण कराने की मांग करेंगे.

बीडीओ ने कहा: बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में आया है. जांच कराते हुए उपायुक्त को मामले से अवगत करायेंगे व पुलिया निर्माण की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel