11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों को मिली कानून व अधिकारों की जानकारी

ग्रामीणों को मिली कानून व अधिकारों की जानकारी

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में नालसा के आदेश, झालसा के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में विधिक सर्व सशक्तिकरण सह विकास मेला शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण कांत मिश्रा, सीओ पंकज कुमार भगत व अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर किया. सीजीएम कृष्ण कांत मिश्रा ने लोगों को विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी दी और परिसंपत्तियों का वितरण किया. आयोजन में प्रखंड क्षेत्र से काफी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष और ग्रामीण शामिल हुए. सीजीएम ने सभी को विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर में आने पर बधाई देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को कानून और अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और कानूनी सहायता प्राप्त करने में कठिनाई न आये. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अंधविश्वास, बाल विवाह, भ्रूण हत्या, डायन-बिसाही, बाल श्रम और नशाखोरी जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं, जिन्हें जागरूकता और शिक्षा से समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने महिलाओं की सामाजिक भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब, नाबालिग और असहाय व्यक्तियों को नि:शुल्क अधिवक्ता, कोर्ट फीस, गवाहों का खर्च और मुआवजा उपलब्ध कराया जाता है. मौके पर किसानों और लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, मक्का बीज, धोती-साड़ी, पम्पसेट आदि का वितरण किया गया. मौके पर थाना प्रभारी नीरज झा, एसआइ अविनाश राम, पीएलवी पुनु देवी, प्रियांशु यादव, श्रीमती कुमारी, पूजा देवी, दुखिता मिंज, बबलु सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel