33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छूटे लाभुकों का जल्द करें सत्यापन

उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी,

लोहरदगा. उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं और मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की गहन समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छूटे हुए पात्र लाभुकों का भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा किया जाये, ताकि वे योजना का लाभ पा सके. बैठक में उपायुक्त ने राज्य सरकार के आदेशोपरांत पोर्टल खुलते ही महिला लाभुकों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में यह भी बताया गया कि कई लाभुकों का आधार उनके बैंक खातों से लिंक नहीं हो पाया है, जिसका मुख्य कारण आधार का इनएक्टिव होना है. पंचायत स्तर पर आधार अपडेट शिविर के आदेश उपायुक्त ने डीपीओ-यूआइडी को निर्देश दिया कि वे मुखिया के समन्वय से पंचायतों में आधार अपडेशन शिविर का आयोजन करायें. साथ ही, संबंधित बैंकों से समन्वय कर बैंक खातों में आधार लिंकिंग सुनिश्चित करायी जाये. शिविर की तिथि निर्धारित कर मुखिया और लाभुकों को समय से जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को चेताया कि लाभुकों के सत्यापन कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है. बैठक में सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक प्रमोद दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, डीपीओ यूआइडी देवप्रकाश विक्की समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. राज्य संचालित योजनाएं स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना एचआइवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना केंद्र प्रायोजित योजनाएं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel