10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

लोहरदगा़ लोहरदगा पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर में मादक द्रव्यों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी टीम गठित की गयी थी. एसडीपीओ किस्को वेदांत शंकर के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की टीम ने दुपट्टा चौक के पास घेराबंदी कर अपाची मोटरसाइकिल संख्या जेएच19एफ-3187 पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा. तलाशी के दौरान संदीप कुमार (24), पिता स्व शिवराम, पता करकट, लातेहार के पास से पारदर्शी प्लास्टिक में रखा करीब 15 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. साथ ही उसके पास से 530 रुपये नकद, एक रेडमी मोबाइल फोन (मो. 6200790926) और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया गया. वहीं, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे मो अरशद अंसारी उर्फ कुंदन (47), पिता स्व मोईन अंसारी, पता अंजुमन मुहल्ला, लोहरदगा की तलाशी में ग्रे रंग का की-पैड मोबाइल (मो. 7260931348) बरामद हुआ. दोनों आरोपियों द्वारा उपयोग में लायी जा रही अपाची मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार जब्त ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब 52 हजार रुपये है. मादक पदार्थों की तस्करी और उसके स्रोत को लेकर आगे की छापामारी की जा रही है. इस संबंध में लोहरदगा थाना में मामला दर्ज किया गया है. छापामारी टीम में एसडीपीओ वेदांत शंकर, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर सहित कई पुलिसकर्मी और महिला आरक्षी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel