13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानीय कलाकारों को एक मंच प्रदान करने का यह प्रयास सराहनीय : डॉ रामेश्वर उराँव

जिला प्रशासन लोहरदगा की पहल पर समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय दिवाली हाट का आयोजन किया गया.

दो दिवसीय दिवाली हाट का आयोजन

फोटो फीता काटकर मेला का उद्घाटन करते अतिथि

फोटो दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते अतिथि

लोहरदगा. जिला प्रशासन लोहरदगा की पहल पर समाहरणालय मैदान में दो दिवसीय दिवाली हाट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने किया. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त डॉ ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों, मूर्तिकारों आदि को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना बहुत ही सराहनीय कदम है. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना बहुत ही आवश्यक है. जिस तरह नई दिल्ली में हाट हैं उसी तरह लोहरदगा में एक ही हाट में सभी चीजें मिल जाये. तो यह जिला के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा.

पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जिला प्रशासन के इस तरह के प्रयास से स्थानीय कारीगरों व शिल्पकारों की आय बढ़ेगी. यहां कई तरह के उत्पादों को जगह दी गयी है जहां कोई भी आकर खरीदारी कर सकते हैं.उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि भविष्य में यहां के कारीगरों, मूर्तिकारों, शिल्पकारों को बड़ा हाट उपलब्ध करायेंगे. इससे एक ही मंच पर लोगों को बाजार और दुकान उपलब्ध होंगे. स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने आमजनों से 17 अक्तूबर को दिवाली हाट में आकर स्वदेशी उत्पादों के खरीद करने की अपील की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel