18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में भी किस्को के तर्ज पर खुलेंगे प्रशिक्षण केंद्र

राज्य मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन सुरेश गोपी ने किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के अधौगिक सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया

किस्को. राज्य मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा पर्यटन सुरेश गोपी ने किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के अधौगिक सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने सिलाई केंद्र के सभी गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही सिलाई केंद्र की सराहना की. निरीक्षण से पूर्व मंत्री का स्वागत परंपरागत तरीके से किया गया.वहीं सिलाई केंद्र निरीक्षण के बाद मंत्री ने जेसलपीएस महिला समूह द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित मोबाइल मिनी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया.मौके पर मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोगो के हित में कई योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं.जिसका निरीक्षण प्रत्येक महीने एक मंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि 20वर्षो से केरल में जनजातीय समुदाय के लिए कार्य कर रहा हूँ.झारखंड में भी केंद्र सरकार लोगो को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है.वहीं उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत सक्षम महिला मंडल द्वारा संचालित सिलाई केंद्र का विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण मंत्री ने किया. उपायुक्त ने कहा कि केंद्र का निरीक्षण कर मंत्री बेहद खुश हैं. कहा कि केरल में भी इसी के तर्ज पर सिलाई केंद्र खोलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें