लोहरदगा़ लोहरदगा़ नया नगर भवन लोहरदगा में पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआइ 1.0) से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत उपायुक्त डॉ ताराचंद और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसमें उपायुक्त ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक में लोहरदगा जिले के प्रदर्शन में अभी भी काफी सुधार की संभावनाएं हैं. अधिकतर ग्राम पंचायतों में सूचकांकों में बेहतर कार्य किया जा सकता है. डीसी ने कहा मुखिया को सूचकांकों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह योजनाओं को सही दिशा में लागू कर पंचायत का विकास कर सके. इससे जिले की रैंकिंग भी स्वतः बेहतर हो जायेगी.उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी पंचायतों को मेहनत कर दिये गये प्रारूप को सही तरीके से भरना चाहिए. उत्कृष्ट प्रखंडों और पंचायतों को मिला पुरस्कार : पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्रखंडों सेन्हा, कैरो और भंडरा को पुरस्कृत किया गया. वहीं, अलग-अलग सूचकांकों में अलौदी पंचायत को गरीबी मुक्त, तोड़ार पंचायत को स्वस्थ पंचायत, कैरो पंचायत को बाल हितैषी पंचायत, भौरों पंचायत को जल पर्याप्त व स्वच्छ एवं हरित पंचायत, ककरगढ़ पंचायत को आत्मनिर्भर व आधारभूत संरचना और तिगरा पंचायत को सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण पंचायत के लिए सम्मानित किया गया. प्रखंड और पंचायत प्रतिनिधियों को उपायुक्त एवं अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर पीएआइ 1.0 लोहरदगा पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रीना कुमारी, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, विभिन्न प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारी, जिप सदस्य, प्रमुख और मुखिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

