10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला को आया होश, चिकित्सकों की निगरानी में हो रहा इलाज, जांच तेज

महिला को आया होश, चिकित्सकों की निगरानी में हो रहा इलाज, जांच तेज

कुड़ू़. थाना क्षेत्र के कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर जीमा चौक और ननतिलो मोड़ के बीच बेहोशी की हालत में मिली महिला को रांची रिम्स में होश आ गया है. पुलिस अधिकारी ने महिला का बयान दर्ज किया है जिसके आधार पर जांच तेज कर दी गयी है. हिरासत में लिये गये युवक से पूछताछ जारी है. महिला का इलाज रांची रिम्स में चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. गुरुवार देर रात पुलिस ने महिला को अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में बरामद किया था. पहले उसे कुड़ू सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. सूत्रों के अनुसार महिला के साथ बर्बरता की आशंका जतायी जा रही है क्योंकि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाये गये हैं. पुलिस परिजनों और हिरासत में लिये गये युवक के बयान का मिलान करते हुए जांच कर रही है. साथ ही यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि महिला गुमला से कुड़ू बेहोशी की हालत में कैसे पहुंची और उसके शरीर पर चोट के निशान कहां से आये. किस्को में भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र के बरपानी में भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को में किया गया. घायल की पहचान बरपानी निवासी 52 वर्षीय कर्मदेव नगेसिया पिता मुलवा नागेश्वर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार कर्मदेव जंगल की ओर बैल चराने गया हुआ था. इसी दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भालू के हमले से उसके ओठ और नाक में गहरी चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel