11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनकनी हवाओं के बहने से तापमान में गिरावट, हर तबके के लोग परेशान

जिले में कनकनी हवाओं के चलते ठंड में अचानक इजाफा हो गया है. तापमान में भारी गिरावट से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है

लोहरदगा. जिले में कनकनी हवाओं के चलते ठंड में अचानक इजाफा हो गया है. तापमान में भारी गिरावट से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों की दिनचर्या बदल गई है, सुबह देर से शुरू होती है और शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता है. दिनभर लोग स्वेटर, जैकेट, टोपी और मफलर में नजर आते हैं.

आग ताप कर रात गुजार रहे हैं

सबसे अधिक परेशानी वनांचल क्षेत्रों के लोगों को हो रही है. पर्याप्त गर्म कपड़े न होने के कारण वे रातें आग तापकर गुजारते हैं. ग्रामीण इलाकों में अब कुछ गर्म कपड़े उपलब्ध हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए वे पर्याप्त नहीं हैं. इन लोगों को अपने पालतू मवेशियों को बचाने की चिंता भी सताती है. नदी-नालों और जंगलों से बहती ठंडी हवाएं उनकी मुश्किलें और बढ़ा देती हैं.

रोज कमाने-खाने वाले तबके पर ठंड का असर सबसे ज्यादा है. वाहनों में काम करने वाले ड्राइवर, खलासी और मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ठेला-खोमचा चलाने वाले लोग भी परेशान हैं, क्योंकि सूरज ढलते ही राहगीरों की संख्या घट जाती है और बिक्री कम हो जाती है. इससे उनके परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही हैं.

देसी उपचार पर निर्भर नहीं रहें

चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि गर्म खाना और पानी का सेवन करें, बिना काम के घर से बाहर न निकलें और बाहर निकलते समय पर्याप्त कपड़े पहनें. यदि किसी को ठंड लग जाये तो देसी उपचार पर निर्भर न रहें, बल्कि तुरंत अस्पताल जाकर इलाज करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel