लोहरदगा़ अंजुमन इस्लामिया अदालिया कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई़ इसमें चार मामलों की विस्तृत सुनवाई की गयी. कमेटी के सचिव शाहिद अहमद बेलू, नायब सदर आरिफ हुसैन बबलू, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अदालिया सदस्य इरशाद अहमद और असगर तैगी की उपस्थिति में न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गयी. पहला मामला चंदवा (लातेहार) के पति-पत्नी के वैवाहिक विवाद से जुड़ा था. दोनों पक्षों की बात सुनकर अगली तिथि निर्धारित की गयी. दूसरा मामला चितरी डांरू के इशहाक अंसारी एवं किस्को के शमशेर अंसारी के बीच लेन-देन से उत्पन्न विवाद का था. दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई के लिए तारीख दी गयी. तीसरे मामले में आजाद बस्ती के राजू कुरैशी और हाजी अशरफ हुसैन के बीच जमीन विवाद पर सुनवाई की गयी. दोनों की दलीलों के आधार पर अगली तिथि तय की गयी. चौथा मामला कुरैशी मुहल्ला से जुड़ा था. जांच-पड़ताल और सुनवाई के बाद कमेटी ने निर्णय सुनाते हुए मामले का निष्पादन कर दिया. सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि कमेटी का उद्देश्य केवल विवाद निपटारा नहीं, बल्कि समाज में अमन, इंसाफ और भाईचारा कायम रखना है. उन्होंने सभी पक्षों से फैसले का सम्मान करने और सौहार्द बनाये रखने की अपील की. इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

