मुख्य प्रवीण व सह चुनाव आयुक्त चंद्रप्रकाश व मोमिना बने फोटो. मौजूद अधिवक्ता लोहरदगा. जिला अधिवक्ता संघ की वार्षिक आम सभा संघ भवन में हुई. आम सभा में सत्र 2022-24 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया तथा संघ के आगामी चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त का चयन किया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त प्रवीण कुमार भारती और सह चुनाव आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक तथा मोमिना खातून का चयन सर्वसम्मति के साथ किया गया. आम सभा में उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर संघ के महासचिव एवं पदाधिकारियों ने दी. साथ ही निवर्तमान संघ के द्वारा यह घोषणा की गयी कि चुनाव के पश्चात नयी कमेटी को ऑडिट रिपोर्ट के साथ जल्द-से-जल्द कार्यभार सौंप दिया जायेगा. संघ के महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेख ने कहा कि चुनाव आयुक्त को अधिवक्ताओं की सूची एवं चुनाव खर्च के लिए चेक दिया जायेगा तथा बार काउंसिल झारखंड को पत्र लिखकर पर्यवेक्षक नियुक्ति एवं चुनाव की तिथि निर्धारित करने के लिए आग्रह किया जायेगा. आम सभा में सर्वप्रथम पूर्व सचिव अजय कुमार के संघ विरोधी एवं अधिवक्ता विरोधी कार्यो को देखते हुए संघ से निष्कासित करने का प्रस्ताव सदस्यों के द्वारा लाया गया, जिसे आम सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं के द्वारा समर्थन किया गया. आगामी चुनाव को साफ-स्वच्छ एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए सभी अधिवक्ताओं द्वारा सहयोग करने की बात कही गयी. वर्तमान कमेटी चुनाव उपरांत नयी कमिटी का कार्य भार तक कार्यकारी कमेटी अपना कार्य करती रहेंगी. आम सभा की अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार पुजारी ने की. संचालन महासचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव एवं लाल धर्मेन्द्र देव ने किया. सभा में संघ के सभी पदाधिकारी व जिला अधिवक्ता संघ के तमाम सदस्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है