24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार से गूंजता रहा शहर

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर लोहरदगा शिव मंदिर स्थित बड़ा तालाब परिसर में गंगा महा आरती का आयोजन किया गया.

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल ने गंगा दशहरा के पावन अवसर पर लोहरदगा शिव मंदिर स्थित बड़ा तालाब परिसर में गंगा महा आरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन से नगर को आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा से भर दिया. आयोजन की अगुवाई भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनीर उरांव एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर टी साहू थे. तालाब के शांत जल किनारे जैसे ही मंत्रोच्चार शुरू हुए और दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमगाने लगा. उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. गंगा महाआरती का संचालन पारंपरिक वेद विधि से किया गया. जिसमें विशेष रूप से चयनित दस कुमारी कन्याओं ने दीपों के साथ गंगा माता की आरती की. आरती का पूरा विधि-विधान लोहरदगा के आचार्य सूर्य नारायण पाठक ने संपन्न कराया.

वैदिक मंत्रों ने न केवल वातावरण को पावन किया, बल्कि उपस्थित जनमानस के हृदय को भी आध्यात्मिक आनंद से भर दिया. इस आयोजन से बनारस के घाटों की याद ताजा कर गया. श्रद्धालु तालाब की सीढ़ियों पर बैठकर मंत्रों में लीन थे और मंदिर परिसर दीपों की आभा से रोशन हो रहा था. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने आयोजन को लेकर कहा कि बनारस की तरह गंगा महाआरती देखने की इच्छा अब लोहरदगा के लोगों को अपने ही नगर में पूरी हो रही है. यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक अस्मिता और नगर की पहचान से जुड़ा एक पवित्र प्रयास है. हमने गंगा माता की आराधना के माध्यम से नगर की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है. आने वाले समय में इस आयोजन को और विस्तारित रूप में हर वर्ष आयोजित किया जायेगा. इस पावन अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, स्थानीय समाजसेवी और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel