23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु मसीह का जन्म प्रेम, शांति, क्षमा और मानवता का संदेश देता है

यीशु मसीह का जन्म प्रेम, शांति, क्षमा और मानवता का संदेश देता है

लोहरदगा़ ऑल चार्जेज मसीही मैत्री जिला समिति के तत्वावधान में रविवार 14 दिसंबर को आरसी चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, विशिष्ट अतिथि नीरू शांति भगत तथा विभिन्न चर्चों के पुरोहितों, फादर व सिस्टर्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. चरणी की आशीष की विधि फादर शिशिर सोरेन के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ. क्रिसमस संदेश पादरी आशीष बाड़ा और पादरी संजय लकड़ा ने नये और पुराने नियम से पाठ कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रकाश से अंधकार दूर होता है, उसी प्रकार संसार में पाप रूपी अंधकार को दूर करने के लिए परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु मसीह को धरती पर भेजा. उनका जन्म प्रेम, शांति, क्षमा और मानवता का संदेश देता है. मौके पर पादरी रिझरेन कुजूर, फादर सुरेश आइंद, पादरी गोबिंदा महतो, फादर दानियल डूंगडूंग सहित अन्य धर्मगुरुओं ने अंतर-कलीसिया एकता, युवाओं और समाज की भलाई के लिए विशेष प्रार्थना की. आरसी चर्च के युवा एवं महिला समिति ने अतिथियों का स्वागत किया. जिला समिति की ओर से सभी अतिथियों तथा पुरोहित, फादर और सिस्टर्स को सम्मानित किया गया. जिला समिति के सचिव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप बेंजामीन मिंज, संगीता बागे, संजय टोप्पो, संदीप तलान, नरेंद्र मिंज, समुअल लकड़ा, रंजीत किंडो, नीलम एक्का, अखिल कुजूर, निरंजन एक्का सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मंच संचालन समुअल लकड़ा, अखिल कुजूर और अनीमा ने किया. समिति के सचिव संदीप बेंजामीन मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया़ अंत में क्रिसमस केक के वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel