किस्को़ शिशु ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, जोरी में विद्यालय का स्थापना दिवस हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रकिशोर भगत और बलराम ओझा उपस्थित थे. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा, डायरेक्टर सतीश मिश्रा, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक, ग्रामीण और काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे. नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, नाटक और देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों की प्रस्तुतियों ने मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा, संस्कार और सामाजिक मूल्यों का संदेश भी दिया. प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिशु ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं वंदना, निशा, प्रतिमा, गुलसाहिब, अंजलि तथा शिक्षक अनूप, अगस्ति, अनमोल, आशीष, ब्रजकिशोर, हेमंत और विशेश्वर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

