10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल में शिक्षक दिवस उत्सव

ब्लूमिंग बर्ड्स स्कूल में शिक्षक दिवस उत्सव

लोहरदगा. ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक, बैच और गुलदस्ते देकर स्वागत किया. इसके बाद सभी शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस का विधिवत शुभारंभ किया. बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत कर गुरु-शिष्य के अनुपम रिश्ते की महत्ता को उजागर किया. भावपूर्ण कविताओं और भाषणों ने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया. विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों को सम्मान पत्र, उपहार और फूल माला से सम्मानित किया. शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं और हमारे जीवन के प्रथम प्रेरक और मार्गदर्शक हैं. किस्को में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों का सम्मान

किस्को. पीएन स्मार्ट इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल बंजार किस्को में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया गया. विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में गीत, संगीत, गुरु वंदना और भाषण प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया. समारोह में सचिव मंगनु प्रसाद साहू, प्रधानाध्यापिका प्रतिमा नीरज साहू सहित शिक्षिकाएं निशु तिर्की, सुप्रिया विश्वकर्मा, आरती राजपूत, सुष्मिता मिंज, रेखा मंडल और शिक्षक बाल किशोर राजपूत उपस्थित थे. मौके पर मंगनु प्रसाद ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि छात्र शिक्षकों द्वारा दिये गये ज्ञान को जीवन में उतारें और विद्यालय का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माता होते हैं और उनका सम्मान हर विद्यार्थी का कर्तव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel